आईपीएल नीलामी के लिये 1003 खिलाड़ी पंजीकृत

नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2019 में होने वाले 12वें संस्करण की जयपुर में 18 दिसंबर को आयोजित नीलामी के लिये 232 विदेशी खिलाड़ियों सहित 1003 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया है।
आईपीएल की बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को खिलाड़ी पंजीकरण समाप्ति की आखिरी तारीख थी। नीलामी के लिये 232 विदेशी खिलाड़ियों सहित 1003 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया है। नीलामी जयपुर में 18 दिसंबर को होगी जिसमें आठ फ्रेंचाइजी टीमें 70 स्थानों के लिये अपना दांव लगायेंगी।
पंजीकृत खिलाड़ियों में 200 कैप्ड खिलाड़ी, 800 अनकैप्ड खिलाड़ी और एसोसिएट देशों से तीन खिलाड़ी शामिल हैं। 800 अनकैप्ड खिलाड़ियों में 746 भारतीय हैं।
आईपीएल के इतिहास में पहली बार नौ राज्यों अरूणाचल प्रदेश, बिहार, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, उत्तराखंड और पुड्डुचेरी से क्रिकेटरों ने इस उम्मीद से अपना पंजीकरण कराया है कि उन्हें बेशुमार दौलत से भरपूर इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा।
There are no comments at the moment, do you want to add one?
Write a comment