उन्नाव कांड: दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिवार पर दर्ज मामलों में स्थिति रिपोर्ट मांगने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

संजय
नई दिल्ली, 13 अगस्त (हि.स.)। उन्नाव रेप पीड़िता और उसके परिवार के खिलाफ दर्ज अन्य 20 मामले की प्रगति रिपोर्ट यूपी सरकार से मंगवाने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम इस मामले के दायरे को बढ़ाना नहीं चहते और अन्य मामले में दखल नहीं देना चाहते हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछली एक अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव रेप मामले के सभी केस दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने 45 दिनों के भीतर ट्रायल पूरा करने का आदेश दिया था।उसके बाद से दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट पिछली तीन अगस्त से इस मामले की रोजाना सुनवाई कर रही है।
02 अगस्त को कोर्ट ने इस मामले से जुड़े एक्सीडेंट केस के ट्रांसफर पर 15 दिनों की रोक लगाई थी। पिछली 5 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव रेप पीड़िता और उसके वकील को लखनऊ से दिल्ली इलाज के लिए एयरलिफ्ट करने की अनुमति दी थी।
There are no comments at the moment, do you want to add one?
Write a comment