जोमैटो की नीतियों का विरोध, डिलीवरी कर्मियों ने किया हड़ताल

August 12
17:23
2019
कोलकाता, 12 अगस्त (हि.स.) । ऑनलाइन फूड सप्लाई कंपनी ज़ोमैटो के डिलीवरी ब्वॉयज ने सोमवार को एक दिन के लिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में हड़ताल कर दी क्योंकि हिंदू कर्मचारियों ने गोमांस डिलीवरी से इनकार कर दिया, जबकि मुस्लिम ब्वॉय सुअर का मांस वितरित नहीं करना चाहते थे। वेब और ऐप आधारित खाद्य वितरण कंपनी के कर्मचारियों ने अपने भुगतान के बारे में भी चिंता व्यक्त की है, जो उनके अनुसार हाल के दिनों में कम हो गई है। उन्होंने घोषणा की है कि अगर कंपनी नीति में बदलाव नहीं करती है तो वे बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे।
डिलीवरी ब्वॉय ने पहले पांच अगस्त को एक दिन के लिए डिलिवरी सेवाओं को बंद किया था। इसके बाद सोमवार (12 अगस्त) को भी एक दिन के लिए डिलीवरी सेवाओं को बंद रखा। उन्होंने सोमवार को चेतावनी दी कि यदि कंपनी ने अपनी नीतियों में बदलाव नहीं किया तो वे बेमियादी हड़ताल करेंगे। जोमैटो के एक हिंदू डिलीवरी ब्वॉय ने कहा कि हमारी कंपनी धार्मिक भावनाओं के साथ खेल रही है। हम हिंदुओं को गोमांस देने के लिए कहा गया जबकि हमारे मुस्लिम भाइयों को सुअर का मांस देने के लिए कहा जाएगा। यह अस्वीकार्य है। कंपनी हमें ग्राहक को ऐसा किसी भी प्रकार का ऑर्डर डिलीवरी के लिए बाध्य नहीं कर सकती है, जो हमारे धार्मिक विश्वास के खिलाफ है। जिस तरह हिंदुओं में गोमांस से बना भोजन पहुंचाने में समस्या है उसी तरह मुस्लिम भाई सुअर का मांस देने के लिए तैयार नहीं हैं। हम मांग करते हैं कि कंपनी हमारी धार्मिक भावनाओं के साथ नहीं खेल सकती है। ज़ोमेटो के डिलीवरी ब्वॉयज ने हावड़ा इलाके में विरोध प्रदर्शन भी किया। हालांकि, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया, क्योंकि इससे ट्रैफ़िक समस्याओं का सामना करना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि रविवार को डिलीवरी ब्वॉय ने हड़ताल की घोषणा कर दी थी। इस पर जोमैटो ने कहा था कि भारत जैसे विविध देश में, यह सुनिश्चित करना असंभव है कि शाकाहारी और मांसाहारी वरीयताओं को डिलीवरी लॉजिस्टिक्स में विभाजित किया जाए। जोमैटो सूत्रों ने बताया कि आंदोलनरत कर्मियों के साथ आगामी 16 अगस्त को कंपनी के अधिकारी बैठक कर सकते हैं।
There are no comments at the moment, do you want to add one?
Write a comment