देश में कलाकारों को नहीं मिलता उचित सम्मान: ऋषि

मुंबई 19 नवंबर : बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का कहना है कि भारत में कलाकारों का उस तरह से सम्मान नहीं मिलता है जैसा विदेशों में होता है।
ऋषि ने कहा कि वह परेशान होते हैं जब सोचते हैं कि हमारी सरकार किस तरह कलाकारों के साथ व्यवहार करती है। हमारा राष्ट्र दुनियाभर में सिनेमा, म्यूजिक और कल्चर के लिए जाना जाता है लेकिन देखिए कि कैसे हमारे आइकन्स के साथ व्यवहार होता है। भारत में कलाकारों का उस तरह से सम्मान नहीं होता है, जैसा विदेशों में होता है।
ऋषि ने कहा,“क्या सरकार दूसरे देशों की तरह हमारे कलाकारों को पहचान देती है? सारी नई सड़कें, पुल, एयरपोर्ट्स राजनेताओं के नाम पर रखे जाते हैं। क्यों नहीं इनके नाम, कलाकारों के नाम पर रखे जाते हैं?”
ऋषि ने कहा, “हमारे पास पंडित रवि शंकर, लता जी जैसे लोग हैं। मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि वे मेरा परिवार हैं लेकिन क्या आप एंटरटेनमेंट के बिजनस में राज कपूर और पृथ्वीराज कपूर के योगदान को अनदेखा कर सकते हैं? उन्हें दुनियाभर में सेलिब्रेट किया जाता है लेकिन मेरे देश में नहीं। ऐसा क्यों?”
वार्ता
There are no comments at the moment, do you want to add one?
Write a comment