महाराष्ट्र : बाढ़ का जलस्तर घटा, मदद कार्य जारी, लोगों को राहत

August 13
16:49
2019
– सांगली में बाढ़ पीड़ितों को बांटी गई 5 करोड़ की आर्थिक मदद
– सरकारी आंकड़े में बाढ़ से अब तक 48 लोगों की मौतें
राजबहादुर यादव
मुंबई, 13 अगस्त (हि.स.) । कोल्हापुर, सांगली व सातारा में बाढ़ का जलस्तर घट गया है। इन जिलों में मदद कार्य जारी है। पानी घटने से लोगों को राहत मिली है । बाढ़ से इन तीनों जिलों में अब तक 48 लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी पुणे विभागीय आयुक्त दीपक ह्मैसेकर ने दी है।
दीपकर ह्मैसेकर ने बताया कि मंगलवार को सांगली में नदियों का जलस्तर सिर्फ 4 इंच खतरे के निशान से ऊपर था, जबकि कोल्हापुर में यह जलस्तर 1 फीट11 इंच है। कर्नाटक के आलमत्ती व सूबे के कोयना बांध से पानी छोड़े जाने की वजह से पंचगंगा, कृष्णा, भोगावती, वारणा नदियों का जलस्तर तेजी से घट रहा है। बाढ़ की वजह से अब तक 48 लोगों की मौत हुई है। इनमें सांगली में 21, कोल्हापुर में 10, सातारा में 7, सोलापुर में 3 व पुणे में 7 लोगों की मौतें हुयी हैं । मिली जानकारी के अनुसार सांगली में 1448 व कोल्हापुर में 8236 घर गिरने की जानकारी मिली है और 313 बस्तियां तबाह हो गई हैं। हेलिकाफ्टर व ट्रक की मदद से 30 तरह के जीवन के लिए आवश्यक सामान बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोल्हापुर में 1 लाख 25 हजार 732 व सांगली में 48 हजार 255 बिजली धारकों का बिजली कनेक्शन फिर से जोड़ दिया गया है। दोनों जिलों में बैंकिंग सेवा शुरू कर दी गई है। बाढ़ की वजह से बंद हुए मार्ग को फिर से शुरू कर दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से पांच हजार रुपये की तत्काल मदद दी जाने लगी है। इन दोनों जिलों में 302 स्वास्थ्य केंद्र शुरू कर दिए गए हैं , जहां हर तरह की दवाइयां उपलब्ध करवाई गई हैं ।
सांगली जिले के जिलाधिकारी डॉ. अभिजीत चौधरी ने बताया कि मंगलवार को 183 टीम के माध्यम से 5 करोड़ 19 लाख रुपये की मदद हर बाढ़ पीड़ित को दी गई है। यह काम बुधवार को भी जारी रखा जायेगा ।
There are no comments at the moment, do you want to add one?
Write a comment