अपनी बेटी का नाम आलमा रखेंगी आलिया

मुंबई 12 फरवरी : बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि यदि उनकी बेटी होती है तो वह उसका नाम
आलमा रखेंगी।
आलिया इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गली बॉय’ के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म में वह रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आएंगी। आलिया इन दिनों रणबीर कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में हैं। आलिया भले ही अभी शादी करने के मूड में ना हों, लेकिन उन्होंने ये तो बता ही दिया है कि अगर उनकी बेटी होगी तो वे उसका क्या नाम रखेंगी।
आलिया गली बॉय के प्रमोशन के सिलसिले में डांस रियलिटी शो सुपर डांसर में शरीक हुईं। इस दौरान एक प्रतिभागी ने उनके नाम का गलत उच्चारण कर दिया और उन्हें आलिया की जगह अलमा कह दिया। इस पर आलिया ने कहा,“आलमा बहुत ही सुंदर नाम है। मैं अपनी बेटी का नाम आलमा रखूंगी।” गली बॉय 14 फरवरी को ‘वेलेंटाइन डे’ के मौके पर रिलीज की जाएगी।
एजेंसी
There are no comments at the moment, do you want to add one?
Write a comment