अमित जोगी का हमला, छत्तीसगढ़ में ‘रावण-राज’

July 15
17:19
2019
रायपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा में एक ही सवाल के दो विरोधाभाषी जवाब मिलने पर जकांछ नेता अमित जोगी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। जोगी ने सोमवार को अपने एक बयान में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ‘रावण’ तक कह डाला।
तंज करते हुए अमित जोगी ने कहा कि डॉक्टर रमन सिंह के राज में छत्तीसगढ़ सरकार ‘राम-भरोसे’ चल रही थी। अब तो सीधे-सीधे ‘रावण-भरोसे’ चल रही है। भूपेश सरकार का एक चहरा नहीं, बल्कि तेरह-तेरह चेहरे हो गए हैं जो अलग-अलग राग अलाप कर प्रदेश में अराजकता पैदा और जनता को गुमराह कर रहे हैं।
अमित जोगी ने इस बारे में बताया कि मरवाही में फैली मलेरिया और टाइफाइड की महामारी पर जकांछ सुप्रीमो और मरवाही विधायक अजीत जोगी के 12 जुलाई को पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रूद्र गुरु ने कहा था कि मरवाही विधानसभा में दिया जा रहा पानी गुणवत्ता जांच में पीने योग्य पाया गया है। जोगी ने बताया कि मंत्री ने यह भी कहा कि मरवाही में टाइफाइड बीमारी फैलने की कोई सूचना नहीं है।
जोगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि तीन दिन बाद 15 जुलाई को कोटा विधायक रेणु जोगी के एक के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि 1 जनवरी, 2019 से 14 जून, 2019 तक कोटा और मरवाही विधानसभा में मलेरिया से 193 लोग जबकि टाइफाइड से 331 लोग ग्रसित पाए गए थे। स्वास्थ मंत्री ने यह भी कहा कि दूषित पानी की वजह से ये बीमारियां क्षेत्र में फैली हैं।
अमित जोगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ मंत्री के विधान सभा में दिए लिखित कथन ने यह सिद्ध कर दिया है कि लोक स्वास्थ यांत्रिकी मंत्री ने झूठी जानकारी देकर सदन को गुमराह किया है। जोगी ने कहा कि क्योंकि विधानसभा की कार्यवाही के खिलाफ न्यायिक कार्रवाई नहीं की जा सकती है। इसलिए जकांछ विधायक दल के सदस्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री के विरुद्ध सदन की अवमानना करने के खिलाफ विधान सभा अध्यक्ष के सामने अपना विरोध जताएंगे।
There are no comments at the moment, do you want to add one?
Write a comment