अयोध्या में 200 कमरे के होटल के लिए जमीन की तलाश तेज

लखनऊ 21 नवम्बर (वार्ता) रामजन्मभूमि विवाद का समाधान होने के बाद अयोध्या को धार्मिक पर्यटन मानचित्र में अहम स्थान दिलाने की कवायद के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने रामनगरी में 100 से 200 कमरों का होटल के लिये जमीन की तलाश तेज कर दी है।
सूबे के पर्यटन मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने गुरूवार को अधिकारियों को निर्देश दिये कि अयोध्या में 100 से 200 कमरें के होटल के लिए जमीन तलाश करें। उन्होने कहा कि प्रदेश के सभी बड़े शहरों में पर्यटन विभाग के होटलों में रेलवें/एअर टिकट काउंटर बनाये जायें ताकि ठहरने वाले यात्रियों को होटल में ही टिकट उपलब्ध कराया जा सकें। उन्होंने कहा कि समय के अनुकूल, प्रोफेशनल एवं हाईटेक होकर ही विभाग के व्यवसाय को बढ़ाया जा सकता है।
निगम की इकाइयों के प्रबन्धकों/प्रभारियों की समीक्षा बैठक में डा तिवारी ने कहा कि विभाग के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये। सभी शहरों के बड़े स्थानों पर, रेलवे एवं बस स्टेशनों पर होर्डिंग एवं विज्ञापन लगाये जायें, जिस पर विभाग के नम्बर एवं अन्य जानकारी होनी चाहिए। नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों से बात करके एअर टिकट पर भी पर्यटन विभाग की जानकारी का प्रचार करें।
उन्होंने कहा कि सभी होटल अपनी विशेषताओं की जानकारी की होर्डिंग बनाकर शहर के प्रमुख स्थानों पर लगवायें ताकि शहर में आने वाले पर्यटकों को विभाग की जानकारी मिल सके।
प्रदीप
वार्ता
There are no comments at the moment, do you want to add one?
Write a comment