कर्नाटक संकट : अब कुमारस्वामी के भाग्य का फैसला गुरुवार को
July 15
17:20
2019
बेंगलुरु, 15 जुलाई (हि.स.) । एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार के भाग्य का फैसला अब गुरुवार होगा। जेडीएस-कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष के इस सुझाव पर सहमति व्यक्त की है।
विधानसभा में विपक्ष के नेता बीएस येदियुरप्पा शुरू में सोमवार को ही चर्चा के लिए अविश्वास प्रस्ताव पर विचार करने पर जोर दे रहे थे। हालांकि, मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पूर्व में गुरुवार पर सहमति व्यक्त की, क्योंकि 15 विधायकों की याचिकाएं मंगलवार को सुनवाई के लिए आने वाली हैं। सत्तारूढ़ और विपक्षी पार्टी के नेताओं और स्पीकर रमेशकुमार द्वारा काउंसलिंग के बीच कार्यमंत्रणा समिति ने कुमारस्वामी द्वारा उठाए गए विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने पर सहमति व्यक्त की।
इस बीच, मुंबई के एक होटल में ठहरे सभी नौ विधायकों ने विधानसभा से अपना इस्तीफा वापस नहीं लेने का संकल्प दोहराया है। विधायक एमटीबी नागराज जिन्होंने इस्तीफा वापस लेने के संकेत दिए थे, ने विशेष उड़ान में मुंबई वापस लौटकर चौंका दिया है। सोमवार को उन्होंने अन्य असंतुष्ट विधायकों के साथ होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और स्पष्ट किया कि हमने अपने इस्तीफे दे दिए हैं और इनको वापस लेने का सवाल ही नहीं है।
उन्होंने वर्तमान स्थिति के लिए कुमारस्वामी के बड़े भाई एचडी रेवन्ना को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने स्वीकार किया कि मंत्रियों को स्वतंत्र रूप से कार्य करने की अनुमति नहीं दी गई। उधर, एचडी रेवन्ना ने मंदिरों में जाकर दर्शन और पूजा करने का सिलसिला जारी रखा। जब से गठबंधन सरकार संकट में आई है रेवन्ना मंत्री नंगे पांव मंदिर जा रहे हैं।
दूसरी ओर, कांग्रेस के विधायक आर रामलिंगारेड्डी और गोपालैया निर्धारित दिन भी स्पीकर के पास नहीं पहुंचे। स्पीकर के कार्यालय द्वारा पुष्टि किए जाने के बाद उन्होंने स्पीकर और उसके कार्यालय को किसी और दिन की सूचना दी। 10 अन्य लोगों के अलावा पांच और कांग्रेस विधायकों की याचिका उनके वकील मुकुल रोहतगी ने शीर्ष अदालत के समक्ष दायर की है।
अब सुप्रीम कोर्ट स्पीकर के अलावा इन दोनों याचिकाओं पर भी सुनवाई करेगा। सभी 15 विधायकों ने अदालत के समक्ष अपनी दलीलें पेश की हैं कि स्पीकर उनके इस्तीफे को स्वीकार करने की प्रक्रिया में देरी कर रहे हैं।
There are no comments at the moment, do you want to add one?
Write a comment