कैनरा बैंक की शाखा से साढ़े तीन लाख की लूट, एक गिरफ्तार

रांची 15 जुलाई (वार्ता) झारखंड की राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के एस. एन. गांगुली मार्ग स्थित कैनरा बैंक की शाखा से अपराधियों ने आज दिनदहाड़े साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बैंक की शाखा में लुटेरो का एक समूह आया। उस समय बैंककर्मी मशीन पर रुपये की गिनती कर दूसरे काउंटर पर रख रहे थे तभी अपराधियों ने रुपये थैले में भरे और फरार हो गये। थोड़ी देर बार बैंककर्मियों को एहसास हुआ कि काउंटर पर रखे साढ़े तीन लाख रुपये नहीं हैं। उन्होंने शोर मचाना शुरू किया। इसके बाद आस-पास के लोगों ने खदेड़कर एक अपराधी को धर दबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि बैंक शाखा के सीसीटीवी कैमरा फुटेज को खंगाला गया है, जिसके आधार पर अन्य लुटेरों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
सूरज
वार्ता
There are no comments at the moment, do you want to add one?
Write a comment