कोकराझार शहर में बारिश के चलते भारी जलजमाव, लोग परेशान

कोकराझार(असम), 23 जुलाई । राज्य अभी बाढ़ की त्रास्दी से पूरी तरह से उबर भी नहीं पाया कि एक बार फिर लगातार बारिश शुरू हो गई है। इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
निचले असम में बीती रात से बारिश आरंभ हुई है, जिसके चलते बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल(बीटीसी) मुख्यालय शहर कोकराझार में मंगलवार सुबह भारी जलजमाव से जनजीवन प्रभावित हुआ। लगातार हो रही बारिश के चलते मेन रोड से बीटीसी सेक्रटेरियेट की ओर जाने वाली सड़क पर भारी जलजमाव हुआ है। इसकी वजह से सड़क नदी के रूप में तब्दील हो गई है।
कोकराझार शहर के बाहरी इलाकों में बारिश और तेज हवा के चलने से काफी संख्या में पेड़ उखड़ गए हैं। जबकि कई ग्रामीणों के घरों की टीन से बनी छत उड़ गई है। कोकराझार और आसपास के इलाकों में रात से ही शुरू हुई बारिश लगातार जारी है, जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि किसी भी तरह की कोई अनहोनी की सूचना नहीं है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर नालियों की सफाई नहीं करने का आरोप लगाया है। नालियों के जाम होने के कारण ही शहर में पानी भरने की बात कही जा रही है।
There are no comments at the moment, do you want to add one?
Write a comment