नहीं रहे जाने-माने पत्रकार बादल सान्याल

कोलकाता 15 जुलाई (वार्ता) भारतीय पत्रकार संघ (आईजीए) के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व महासचिव एवं जाने-माने पत्रकार बादल सन्याल का सोमवार को निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे।
श्री सन्याल हृदयाघात के बाद गत पांच दिन से एनआरएस अस्पताल में भर्ती थे। वह एक ख्यातिप्राप्त बिजनेस (अर्थ) पत्रकार थे और उन्होंने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत एक छोटे प्रकाशन से की थी। उन्होंने इकोनॉमिक टाइम्स में भी काम किया था तथा नब्बे के दशक में हिंदू बिजनेस लाइन का कोलकाता एडिशन जब शुरू हुआ, तो वह इसके साथ जुड़ गये। वह इकोनॉिक टाइम्स से बिजनेस लाइन मेें आने वाले शीर्ष संवाददाताओं में से एक थे।
श्री सान्याल ने आईजेए के महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए इसकी गतिविधियों में काफी दिलचस्पी दिखायी थी। आईजेए का उपाध्यक्ष रहते हुए उन्होंने इसका प्लैटिनम जयंती समारोह आयोजित करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी।
हिंदू बिजनेस लाइन से सेवानिवृत्त होने के बाद श्री सान्याल ने खुद को पत्रकारिता से अलग कर लिया तथा ट्रेड यूनियन गतिविधियों से जुड़ गये।
आईजेए ने श्री सान्याल के निधन पर शोक और पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्ति की है।
संतोष, यामिनी
वार्ता
There are no comments at the moment, do you want to add one?
Write a comment