नायडू कल राजधानी में मोदी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठेंगे

नयी दिल्ली : आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख एन चंद्रबाबु नायडू आन्ध्र प्रदेश को विशेष श्रेणी का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर यहां मोदी सरकार के खिलाफ एक दिन के धरने पर बैठेंगे।
कभी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल रहे श्री नायडू ने आन्ध्र प्रदेश को विशेष श्रेणी का दर्जा दिये जाने की मांग पूरी नहीं होने पर मोदी सरकार से नाता तोड़ लिया था। वह सोमवार को यहां आन्ध्र प्रदेश भवन में एक दिन के धरने पर बैठ कर सरकार पर दबाव बनायेंगे।
धरने पर बैठने से पहले वह सुबह राजधाट जायेंगे और बाद में आन्ध्र प्रदेश भवन स्थित डा बी आर अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। श्री नायडू के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल 12 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलेगा।
श्री नायडू के कार्यालय के अनुसार धरने में पार्टी के सांसद , विधायक, कर्मचारी संगठन , सामाजिक और छात्र संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री नायडू की आलोचना करते हुए कहा है कि आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने पुत्र की राजनीति चमकाने में लगे हैं और वह राज्य के विकास पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। श्री नायडू के इस बयान पर कि वह श्री मोदी से ‘सीनियर’ हैं प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री नायडू पार्टी बदलने में ‘सीनियर’ हैं, श्री एनटी रामा राव को धोखा देने में ‘सीनियर’ हैं और चुनाव दर चुनाव हारने में ‘सीनियर’ हैं।
(वार्ता)
There are no comments at the moment, do you want to add one?
Write a comment