नेकां नेता के पीएसओ की आतंकी हमले में मौत

July 14
16:34
2019
अनंतनाग, 14 जुलाई (हि.स.)। जिले के कोकरनाग के हिलर इलाके में नेशनल कांफ्रेंस के नेता सैयद तौकीर शाह का पीएसओ रियाज अहमद आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
रविवार को आतंकियों ने कोकरनाग के हिलर इलाके में नेकां नेता सैयद तौकीर शाह पर तब हमला कर दिया, जब वह पार्टी की बैठक में भाग लेने जा रहे थे। इस हमले में नेता की सुरक्षा में तैनात एक पीएसओ रियाज अहमद को गोलियां लगी। पुलिसकर्मी चयन ग्रेड के रियाज अहमद गम्भीर रूप से घायल हो गए। उसे तुरंत कोकरनाग अस्पताल ले जाया गया, जहां दम तोड़ दिया। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर आतंकियों की तलाशी शुरू कर दी है।
There are no comments at the moment, do you want to add one?
Write a comment