बच्चे जिंदगी में बदलाव लाते हैं : एकता से फराह

मुंबई, 12 फरवरी । कोरियोग्राफर से फिल्मकार बनीं फराह खान का कहना है कि हाल ही में एक बेटे की मां बनीं एकता कपूर के लिए वह बेहद खुश हैं और उन्होंने कहा कि जिंदगी में बच्चों का आना बदलाव लेकर आता है।
फराह ने एकता के बेटे के नामकरण समारोह के दौरान मीडिया से बात की। समारोह में यहां सोमवार को कई बॉलीवुड हस्तियां पहुंची।
54 वर्षीय तीन बच्चों की मां फराह ने कहा, “मैं सच में एकता और तुषार दोनों के लिए बेहद खुश हूं। यह मेरे बच्चों का जन्मदिन भी है, तो मैं यहां आशीर्वाद देने आई हूं।”
उन्होंने कहा, “जिंदगी में बच्चों का आना बदलाव लेकर आता है। जब आपके पास बच्चे होते हैं, तभी आपको जिंदगी की अहमियत का एहसास होता है।”
निर्माता एकता कपूर सरोगेसी की मदद से मां बनी हैं। उन्होंने अपने बेटे का नाम रवि रखा है जो उनके पिता जीतेंद्र के ओरिजनल नाम रवि कपूर से प्रेरित है।
–आईएएनएस
There are no comments at the moment, do you want to add one?
Write a comment