मजबूती के साथ बंद हुए अमेरिकी शेयर बाजार

July 16
07:44
2019
न्यूयॉर्क, 16 जुलाई : तिमाही नतीजे और आर्थिक आंकड़े जारी होने के बीच सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज सोमवार को 27.13 अंकों यानी 0.10 फीसदी की मजबूती के साथ 27,359.16 पर रहा। एसएंडपी 500 सूचकांक 0.53 अंकों यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 3,014.30 पर रहा।
नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 14.04 अंकों यानी 0.17 फीसदी की मजबूती के साथ 8,258.19 पर रहा।
11 प्रमुख एसएंडपी 500 सेक्टरों में से आठ में बाजार बंद होने के समय मजबूती दर्ज की गई।
There are no comments at the moment, do you want to add one?
Write a comment