मुुंबई में इमारत गिरी, दो शव निकाले गये, 40 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका

July 16
11:24
2019
मुंबई 16 जुलाई | मुंबई के डोंगरी इलाके में मंगलवार पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे केसर नाम की चार मंजिला इमारत
का आधा हिस्सा ढह गया जिसमें 40 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है और अब तब दो शव मलबे से निकाले जा चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार बचाव कार्य में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और अग्निशमन विभाग की टीम के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय जनता बचाव और राहत कार्य में लगी हुयी है। इमारत एक संकरी गली में है इसलिए बचाव कार्य में परेशानी हो रही है। मलबे के नीचे से एक छोटे बच्चे को जीवित बचा लिया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह इमारत 80-100 वर्ष पुरानी है और इस इमारत में 10-15 परिवारों के लोग रहते हैं। घायलों को समीप के सरकारी जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
There are no comments at the moment, do you want to add one?
Write a comment