राष्ट्रपति चुनाव से पहले ही ट्रंप जा सकते हैं जेल: वारेन

वाशिंगटन 11 फरवरी : अमेरिका की रिपब्लिक सासंद सेन ऐलिजाबेथ वारेन का मानना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति अपना वर्तमान कार्यकाल पूरा करने और वर्ष 2020 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले ही जेल जा सकते हैं।
अमेरिका की रिपब्लिक सासंद 69 वर्षीय सुश्री वारेन ने पिछले सप्ताह ही आगामी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
सीएनएन ब्रॉडकास्ट के अनुसार रविवार को सुश्री वारेन ने अमेरिकी प्रांत लोवा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “जिस समय हम वर्ष 2020 में प्रवेश करेंगे श्री ट्रंप राष्ट्रपति के पद पर नहीं रहेंगे। हो सकता है कि वे उस समय तक जेल में हों।”
सुश्री वारेन ने लोगों को कहा कि श्री ट्रंप के ‘जातिवादी’ और ‘घृणास्पद’ ट्वीट पर मंत्र मुग्ध न हो। उन्होंने कहा, “हर रोज एक जातिवादी और घृणा फैलाने वाला ट्वीट किया जाता है जो बहुत ही भद्दा और बदनुमा होता है। उम्मीदवार, कार्यकर्ता और मीडिया के रूप में हम क्या करें? हम विभाजन करने वालों को ऐसा नहीं करने देंगे।”
गौरतलब है श्री ट्रंप और सुश्री वारेन के संबंध लंबे समय तनावपूर्ण रहे हैं। अमेरिका में नवंबर 2020 में राष्ट्रपति चुनाव होने की संभावना है। श्री ट्रंप राष्ट्रपति पुनर्निर्वाचित होने के लिए चुनाव लड़ सकते हैं।
एजेंसी
There are no comments at the moment, do you want to add one?
Write a comment