लगातार चौथे दिन बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल के भाव स्थिर

July 16
09:05
2019
नई दिल्ली, 16 जुलाई : पेट्रोल के भाव में मंगलवार को लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा। तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में फिर छह पैसे प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है। कोलकाता में पेट्रोल के भाव में फिर 10 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो गया है। हालांकि डीजल के दाम में लगातार चौथे दिन स्थिरता बनी रही।इंडियन ऑयल की बेवसाइट पर मंगलवार को देर से अपटेड किए गए भाव के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 73.27 रुपये, 75.65 रुपये, 78.88 रुपये और 76.09 रुपये प्रति लीटर हो गए। हालांकि चारों महानगरों में डीजल के दाम भी पूर्ववत क्रमश: 66.24 रुपये, 68.31 रुपये और 69.43 रुपये और 69.96 रुपये प्रति लीटर बने रहे।
आईएएनएस
There are no comments at the moment, do you want to add one?
Write a comment