वाराणसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आग लगने से अफरातफरी
November 19
08:20
2018
वाराणसी, 19 नवंबर : उत्तर प्रदेश में वाराणसी (बाबतपुर) के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थित एयर इंडिया के एक बुकिंग काउंटर में सोमवार को आग लगने से यहां अफरातफरी मच गई।
अधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि हवाई अड्डे के मुख्य टर्मिनल भवन मुख्य द्वार के पास स्थित बुकिंग काउंटर में अचानक आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि आग से कंप्यूटर और कुछ कागजात जलकर राख होने की सूचना है। बिजली के शॉट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका है लेकिन जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल पायेगा। छानबीन की जा रही है।
There are no comments at the moment, do you want to add one?
Write a comment