विराट कोहली सहित भारतीय क्रिकेटरों ने हिमा दास को दी बधाई

सुनील दुबे
नई दिल्ली, 22 जुलाई (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सहित दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों ने सोमवार को 19 दिनों के अंदर पांच स्वर्ण पदक जीतने वाली युवा धावक हिमा दास को बधाई दी है।
कोहली ने ट्वीटर पर लिखा, “हमारी स्वर्णिम लड़की हिमा दास को शानदार उपलब्धि पर बधाई। आपने निश्चित रूप से हमें गौरवान्वित किया है। आपके जज्बे को सलाम। शुभकामनाएँ।”
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने हिमा को बधाई देते हुए ट्वीट किया, “जिस तरह से आप पिछले 19 दिनों से यूरोपीय सर्किट में दौड़ लगा रही हैं, वह शानदार है। आपकी जीत की भूख और दृढ़ता युवाओं के लिए प्रेरणा है। आपको पांच स्वर्ण पदक पर बधाई! भविष्य के लिए शुभकामनाएं।”
एक अन्य पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने ट्वीट कर हिमा के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें पदक के लिए बधाई दी। कैफ ने ट्वीट किया, “19 दिनों में 5 स्वर्ण और मुझे यकीन है कि आने वाले समय में कई और स्वर्ण आएंगे। हिमा आप एक चैंपियन हैं और आपने देश को गौरवान्वित किया है।”
विंडीज दौरे के लिए सभी प्रारूपों में भारतीय टीम में शामिल किए गए भारत के युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत ने ट्वीट किया, “आप एक प्रेरणा हैं। भारत की स्वर्णिम लड़की, सलाम बॉस।”
उल्लेखनीय है कि हिमा ने 20 जुलाई को चेक गणराज्य में सीजन का सबसे तेज समय (52.90 सेकेंड) निकालते हुए नोव मेस्टो नाज मुतेजी ग्रां प्री में में 200 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण जीता। इसके अलावा उन्होंने दो जुलाई को यूरोप में, सात जुलाई को कुंटो एथलेटिक्स मीट में, 13 जुलाई को चेक गणराज्य में ही और 17 जुलाई को टाबोर ग्रां प्री में अलग-अलग स्पर्धाओं में स्वर्ण जीत चुकी हैं।
There are no comments at the moment, do you want to add one?
Write a comment