सबसे हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट ‘भाभा कवच’ लांच

नयी दिल्ली 19 जुलाई (वार्ता) देश की सबसे हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट ‘भाभा कवच’ आज यहां अंतर्राष्ट्रीय पुलिस प्रदर्शनी में लांच की गयी।
सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानी) और आर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड द्वारा बनायी गयी यह अत्याधुनिक बुलेट प्रूफ जैकेट ए के -47 रायफल, 5.56 इंसास , एसएलआर तथा 7.62एमएम की रायफल से दागी गयी गोली को भी झेलने में सक्षम है।
इस जैकेट की सबसे बड़ी विशेषता है कि यह गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित वजन से आधा किलो कम है और व्यक्ति को चारों ओर से रक्षा प्रदान करती है। इसका वजन केवल 9.2 किलो है और यह देश की सशस्त्र सेनाओं के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।
अंतर्राष्ट्रीय पुलिस प्रदर्शनी आज से यहां प्रगति मैदान में शुरू हुई। सिंगापुर , इजरायल, कोरिया, ताइवान, चीन, ब्रिटेन, अमेरिका , मलेशिया, जर्मनी , आस्ट्रेलिया और पोलैंड तथा अन्य देशों की हथियार बनाने वाली कंपनियों ने प्रदर्शनी में अपने हथियार तथा प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया है।
संजीव
There are no comments at the moment, do you want to add one?
Write a comment