सेनाओं को इंसास की जगह मिलेंगी 72000 अत्याधुनिक असाल्ट राइफलें

नयी दिल्ली : रक्षा मंत्रालय ने अग्रिम मोर्चों पर तैनात सैनिकों को अत्याधुनिक राइफलों से लैस करने के लिए अमेरिकी कंपनी सिग साॅयर से 72 हजार 400 असाल्ट रायफलें खरीदने के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं।
यह खरीद फॉस्ट ट्रेक प्रक्रिया के तहत की जायेगी और कंपनी सभी राइफलों की आपूर्ति 12 महीने के अंदर करेगी। इन राइफलों की खरीद पर 650 करोड़ रूपये की लागत आयेगी। इनमें से सेना को 66 हजार 400, नौसेना को 2000 और वायु सेना को 4000 राइफलें मिलेंगी। अभी भारतीय सशस्त्र सेनाओं के पास 5.56X45 एम एम की इंसास राइफलें हैं और लंबे समय से यह महसूस किया जा रहा था कि जवानों को 7.62X51 एमएम की असाल्ट राइफलों से लैस करने की जरूरत है। ये असाॅल्ट राइफलें गठीली, मजबूत,अत्याधुनिक और मोर्चों पर रख रखाव में सुविधाजनक हैं। अमेरिकी सेनाओं के साथ साथ कई यूरोपीय देशों के जवान इन राइफलों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इन रायफलों की आवश्यकता के अनुसार खरीद को गत 16 जनवरी 2018 में मंजूरी दी गयी थी। यह खरीद बॉय ग्लोबल श्रेणी के तहत मंजूर की गयी थी। सेनाओं को अभी आठ लाख से भी अधिक रायफलों की जरूरत है।
सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान और चीन से लगते मोर्चों पर तैनात सैनिकों को इन अत्याधुनिक राइफलों से लैस किया जायेगा।
(वार्ता)
There are no comments at the moment, do you want to add one?
Write a comment