अमेरिका के वॉलमार्ट स्टोर में 10 लोगों की हत्या
रिचमंड (वर्जीनिया), 23 नवंबर । अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत के चेसापीक में देरशाम हुई अंधाधुंध गोलीबारी में 10 लोगों की जान चली गई। दिल दहला देने वाली यह वारदात वॉलमार्ट स्टोर में हुई। बंदूक से लैस व्यक्ति ने स्टोर में खूनखराबा कर लाशें बिछा दी।
पुलिस ने निर्दोष लोगों की जान वाले इस व्यक्ति को मार गिराया है। वॉलमार्ट और चेसापीक पुलिस ने कहा है कि मृतकों और घायलों की संख्या अभी भी स्पष्ट नहीं है। यह आंकड़ा बढ़ सकता है। फिलहाल मारे गए हत्यारे की पहचान नहीं हो सकी है।
इससे पहले रविवार रात कोलोराडो के नाइट क्लब में हुई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई थी और 18 लोग घायल हुए थे। राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोलोराडो के नाइट क्लब में हुई गोलीबारी पर दुख जताया था । बाइडन ने कहा था कि अमेरिका नफरत को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
(हि.स.)