HindiJharkhand NewsNews

झारखंड में कोरोना के 1117 एक्टिव मामले, 47 नए केस , 70 मरीज स्वस्थ

रांची, 01 अगस्त । झारखंड में लगातार कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है। कोरोना के 1117 एक्टिव मामले में सबसे अधिक रांची में 326 केस एक्टिव है। सोमवार को बताया गया कि इन 24 घंटों में कोरोना से 70 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके विपरीत राज्य के आठ जिले से कोरोना के 47 नए मरीज मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बोकारो से छह, देवघर से एक, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर )से 16, गढ़वा से एक, हजारीबाग से चार, खूंटी से चार, रामगढ़ से एक और रांची से 14 मरीज मिले है। राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब चार लाख, 40 हजार,26 हो चुकी है। इस बीच कोरोना का पता लगाने के लिए जांच जारी है। राज्य में कुल दो करोड़, 23 लाख, 85 हजार 101 सैंपल की जांच की गयी है। इनमें से 1117 सक्रिय केस है। कोरोना से चार लाख, 33 हजार, 582 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि राज्य में पांच हजार, 327 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है।

(हि.स.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *