HindiInternationalNews

यूक्रेन के शहरों पर रूसी हमलों में 12 की मौत, कई घायल

कीव । यूक्रेन पर हुए रूसी हमलों में लगभग 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 39 लोग घायल हो गए। राज्य आपातकालीन सेवा ने शुक्रवार को बताया कि दक्षिणी शहर जापोरीज्जिया में हवाई बमों के हमले में दस लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। वहीं, एक कार सर्विस स्टेशन में भी आग लग गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आग 250 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैल गई थी। हालांकि, आग पर तो काबू पा लिया गया। लेकिन, आग की वजह से छह वाहनों को नुकसान पहुंचा।

शहर की रक्षा परिषद के प्रमुख ओलेक्सांद्र विलकुल ने बताया है कि मध्य यूक्रेन के क्रिवी रीह शहर में एक बैलिस्टिक मिसाइल एक प्रशासनिक भवन पर गिरी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया है कि हमले में छह अपार्टमेंट की इमारतें, पांच निजी घर और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

11 नवंबर को भी दक्षिणी यूक्रेन के माइकोलाइव और जापोरीज्जिया शहरों में रूसी हमलों में छह लोगों की मौत हो गई थी और 23 अन्य घायल हो गए थे।

माइकोलाइव के गवर्नर विटाली किम ने टेलीग्राम पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि रूसी सेना ने स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 1:50 बजे शाहेद-131 और शाहेद-136 ड्रोनों से माइकोलायिव पर हमला किया था। हमले में पांच लोगों की मौत हो गई थी।

वहीं, जापोरिज्जिया में तीन हवाई हमलों में 71 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 22 लोग घायल हो गए थे।

कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया था कि यूक्रेन की राजधानी पर भी रात भर ड्रोन हमले हुए थे।

–आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *