NewsHindiJharkhand NewsPolitics

शैक्षणिक भ्रमण के लिए केरल गये 17 जिला परिषद अध्यक्ष

कोडरमा, 17 मार्च । झारखंड के पंचायती राज व्यवस्था का कमान संभाल रहे जिला परिषद अध्यक्ष केरल के पंचायती राज व्यवस्था का शैक्षणिक भ्रमण कर जानकारी ग्रहण करेंगे। केरल में तीन दिवसीय आवासीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए झारखंड के 17 जिलों के जिला परिषद अध्यक्ष सोमवार को केरल के लिए रवाना हो गए है।

कोडरमा से जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव भी भ्रमण टीम में शामिल है। उन्होंने जानकारी दी कि पंचायती राज व्यवस्था का केरल मॉडल है। केरल में पंचायती राज व्यवस्था काफी बेहतर है और वहां के जनप्रतिनिधियों को योजनाओं का क्रियान्वयन से लेकर योजना निर्माण और फंड का इस्तेमाल में तकनीकी और भौतिक रूप कोई कठिनाई नही होती है।

रामधन ने बताया कि केरल इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल एडमिनिस्ट्रेशन के जरिये तीन दिनों तक शैक्षणिक भ्रमण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि झारखंड के जनप्रतिनिधियों केरल के एक ग्राम पंचायत और जिला परिषद का दौरा भी करेंगे। इसमे जिला परिषद अंतर्गत फंड,फंक्शन और फंक्शनरीज के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

इस शैक्षणिक भ्रमण से झारखण्ड के पंचायती राज व्यवस्था के जिले में कमान संभाल रहे जिला परिषद अध्यक्ष तकनीकी रूप से केरल मॉडल का लाभ अपने इलाके में भी पहुंचा पाएंगे। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण में झारखंड के 17 जिला परिषद अध्यक्ष में रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, बोकारो, रामगढ़, धनबाद, कोडरमा, हज़ारीबाग, दक्षिण सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, लातेहार, गढ़वा, गोड्डा, साहेबगंज, पाकुड़ के जिला परिषद अध्यक्ष शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *