अफगानिस्तान में भूकंप से 17,000 लोग प्रभावित: दुजारिक
संरा 13 अक्टूबर : संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि अफगानिस्तान के हेरात में भूकंप से 17,000 से अधिक लोग और 110 से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं।
श्री दुजारिक ने कहा , “अंतरराष्ट्रीय स्टाफ अफगानिस्तान की जरूरतों का आकलन करने के लिए प्रभावित क्षेत्र में हैं। वह जल्द से जल्द नुकसान का आकलन करने का प्रयास कर रहे हैं। अफगानिस्तान के लिए हमारी मानवीय अपीलें – जैसे कि वहाँ अधिकांश स्थान अल्प वित्त पोषित हैं, लेकिन हम जितनी जल्दी हो सकेगा प्रभावित लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।”
श्री दुजारिक के मुताबिक सप्ताह के शुरूआत में आए भूकंप में कम से कम 140 लोग घायल हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने संवाददाता सम्मेलन में अफगानिस्तान भूकंप प्रभावितों तक पहुंचने वाले मानवीय सहायता बढ़ाने पर जोर दिया है।
इस बीच, काबुल में तुर्किए दूतावास ने एक बयान कहा कि उनके देश की वायुसेना का एक मालवाहक विमान खोज और बचाव दल, एक फील्ड अस्पताल, डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा उपकरणों को लेकर नौ अक्टूबर को हेरात पहुंचा है।
बयान के अनुसार तुर्किए के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन निदेशालय (एएफएडी) ने स्थानीय अधिकारियों को 250 टेंट, 1500 कंबल और चिकित्सा उपकरण सौंपे। तुर्किए वायु सेना का दूसरा मालवाहक विमान ज्यादातर मानवीय सहायता सामग्री लेकर 10 अक्टूबर को हेरात पहुंचा गया है।
अमेरिका, पाकिस्तान, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, तुर्किए, अजरबैजान, उज्बेकिस्तान और चीन ने भी भूकंप से प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने का वादा किया है।