सूडान में सैन्य विमान दुर्घटना में 19 लोगों की मौत
खार्तूम, 26 फरवरी : सूडान के ओमदुरमान में मंगलवार को एक सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 19 लोगों की मौत हो गई।
मीडिया ने बुधवार को यह खबर दी।
इससे पहले, ‘अलराकोबा’ अखबार ने खबर दी थी कि ओमदुरमान के पास एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक दल और उसमें सवार अधिकारी मारे गए।
‘अल सुदानी’ अखबार ने बताया कि एंटोनोव सैन्य विमान वाडी सेडना एयरबेस से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सैन्य कर्मियों और नागरिकों सहित 19 लोग मारे गए। अखबार ने बताया कि बहरी क्षेत्र में ऑपरेशन के कमांडर बहार अहमद बहार भी पीड़ितों में शामिल थे।
खार्तूम के गवर्नर अहमद उस्मान हमजा ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
गौरतलब है कि रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) और सूडानी सेना के बीच अप्रैल 2023 से देश पर नियंत्रण को लेकर संघर्ष जारी है।
रूस में सूडान के राजदूत मोहम्मद सिराज ने चार जनवरी को एक साक्षात्कार में स्पूतनिक से बातचीत के दौरान उम्मीद जतायी थी कि सशस्त्र संघर्ष 2025 में समाप्त हो जाएगा।