25वीं लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स : मैड्रिड में जुटेंगे दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी
मैड्रिड, 09 अप्रैल । खेल जगत के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स की 25वीं वर्षगांठ समारोह के लिए दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी इस माह स्पेन की राजधानी मैड्रिड में जुटने जा रहे हैं। इस ऐतिहासिक आयोजन में मौजूदा नामांकित खिलाड़ी, पूर्व विजेता और खेल की दुनिया के दिग्गज शामिल होंगे।
पिछले साल लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर का खिताब जीतने वाले नोवाक जोकोविच इस वर्ष भी मौजूद रहेंगे। उनके साथ इस वर्ष नामांकित खिलाड़ियों में चार बार के ग्रैंड स्लैम विजेता कार्लोस अल्कारेज और पोल वॉल्ट के ओलंपिक चैंपियन मोंडो डुप्लांटिस प्रमुख हैं। जिम्नास्टिक्स की दुनिया की दो बड़ी हस्तियां सिमोन बाइल्स और रेबेका अंद्रादे, और महिला टेनिस की वर्ल्ड नंबर एक आर्यना सबालेंका भी रेड कार्पेट पर नजर आएंगी।
यह आयोजन लगातार दूसरे वर्ष पालासियो डी सिबेलेस, मैड्रिड में आयोजित हो रहा है। पुरस्कार विजेताओं का चयन लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अकादमी के 69 दिग्गज खिलाड़ी करते हैं। समारोह की मेजबानी हॉलीवुड अभिनेता मैथ्यू गुड करेंगे, जो डाउटन एबे, द वॉचमेन और द इमिटेशन गेम जैसे लोकप्रिय शोज का हिस्सा रहे हैं।
कार्लोस अल्कारेज़ ने कहा, “2024 मेरे लिए अविश्वसनीय रहा। फ्रेंच ओपन और विम्बलडन जीतना एक सपना था। लॉरियस अवॉर्ड्स में फिर से नामांकित होना और मैड्रिड लौटना मेरे लिए खास है।”
स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर की दौड़ में सिमोन बाइल्स, आर्यना सबालेंका, अइताना बॉनमती, सिफान हसन, सिडनी मैकलॉघलिन और फेथ किपयेगोन जैसी शक्तिशाली महिलाएं शामिल हैं।
इस साल ‘कमबैक ऑफ द ईयर’ कैटेगरी भी बेहद भावनात्मक है, जिसमें रेबेका एंड्रेड, कालेब ड्रेसल, मार्क मार्केज़, अरियार्ने टाइटमस, लारा गुट-बेहरामी और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की वापसी को सम्मानित किया जाएगा।
वहीं, पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले लेत्सिले तेबोगो, स्पेन की पैरा स्विमिंग हीरो टेरेसा पेरालेस, अमेरिकी पैरा तीरंदाज मैट स्टुट्ज़मैन, और चीन की स्टार खिलाड़ी जियांग युयान और क्यू ज़ीमो भी भाग लेंगी।
पूर्व विजेताओं और खेल दिग्गजों में नाडिया कोमनेसी, बोरिस बेकर, इकर कैसियास, रुइड गुलिट, ब्रायन हबाना जैसे सितारे शामिल होंगे।
यह अवॉर्ड्स न सिर्फ खिलाड़ियों की उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं, बल्कि लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड (Laureus Sport for Good) के ज़रिए समाज में बदलाव की अलख भी जगाते हैं। यह संगठन 50 से अधिक देशों में 300 से अधिक कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं के जीवन को बेहतर बनाने में जुटा है।