HindiNationalNewsPolitics

आयुष्मान भारत पीएम जन आयोग्य योजना से दिल्ली में 36 लाख लोग होंगे लाभान्वित : जेपी नड्डा

नई दिल्ली, 10 अप्रैल । राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के अंतर्गत गुरुवार को आयुष्मान कार्ड वितरण की शुरुआत हो गयी। इस अवसर पर चयनित 30 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। इसके साथ विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली सरकार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) के कार्यान्वयन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए।

इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि आज गर्व का क्षण है कि एबी- पीएमजेएवाई से दिल्ली में 36 लाख लोग लाभान्वित होंगे। इस योजना के तहत 8.19 करोड़ लोग पहले ही उपचार का लाभ उठा चुके हैं और सरकार ने इसके लिए कुल मिलाकर 1.26 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं। आयुष्मान भारत योजना के परिणामस्वरूप जेब से होने वाला खर्च 62 प्रतिशत से घटकर 38 प्रतिशत हो गया है।

नड्डा कहा कि दिल्ली सात साल तक एक काले अध्याय से गुजर रही थी, जब 30 लाख परिवार और 6 लाख लोग सात साल तक आयुष्मान योजना के अधिकार से वंचित थे। जब एक खराब सरकार सत्ता में होती है तो आपके अधिकारों का कैसे हनन होता है यह सोचने की जरूरत है। जब एक अच्छी सरकार सत्ता में आती है तो आपको 50 दिनों के भीतर अपने अधिकार मिलते हैं। तीन राज्यों ने आयुष्मान योजना को लागू करने से इनकार कर दिया था। पहला ओडिशा, जहां पिछली सरकार सत्ता से बाहर हो गई और फिर कमल खिल गया। दिल्ली में भी ऐसा ही हुआ। अब केवल पश्चिम बंगाल बचा है, वहां भी कमल खिलेगा और वर्तमान सरकार सत्ता से बाहर हो जाएगी। नड्डा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कहते थे कि भाजपा को दिल्ली में सरकार बनाने के लिए पुनर्जन्म लेना पड़ेगा लेकिन हमने इसे इसी जन्म में पूरा कर लिया।

इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य हमेशा से ही केंद्र सरकार की प्राथमिकता रही है। स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे में सुधार और गुणवत्तापूर्ण तथा किफायती दवाइयों को आम जनता तक पहुंचाने के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा पोषण, योग, ध्यान आदि पर जोर दिया है, जो स्वास्थ्य क्षेत्र पर दिए जा रहे जोर को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए योजना अवधि के दौरान पीएम-एबीएचआईएम के तहत 1139 शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना, 11 एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं को मजबूत करने और 9 क्रिटिकल केयर ब्लॉक के लिए 1749 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। समारोह में केंद्रीय कॉर्पोरेट मामलों के राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा, दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ पंकज कुमार सिंह समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *