HindiNationalNewsPolitics

जम्मू-कश्मीर में अपराह्न एक बजे तक 41.17 प्रतिशत मतदान

श्रीनगर/जम्मू : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 24 सीटों पर बुधवार को अपराह्न एक बजे तक औसतन 41.17 प्रतिशत मतदान हुआ।
चुनाव आयोग की अनुसार केन्द्रशासित प्रदेश के सभी 3,276 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के बाद शुरुआती छह घटों में इंद्रवाल निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 60.01 प्रतिशत और त्राल में सबसे कम 26.75 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसके अलावा अनंतनाग सीट में औसतन 27.40 प्रतिशत, अनंतनाग पश्चिम में 32.07, बेनीहाल में 49.00, भदरवाह में 48.37, डी. एच. पोरा में 43.66, देवसर में 36.78, डोडा में 50.34, डोडा पश्चिम में 54.36, डूरू में 41.30, किश्तवाड में 54.36, कोकरनाग(सुरक्षित) में 41.00, कुलगाम में 39.75, पद्दर-नागसेनी में 56.48, पहलगाम में 47.68, पम्पोर में 28.88, पुलवामा में 32.55, राजपोरा में 31.04, रामबन में 50.56, शांगस-अनंतनाग में 36.73, शोपियां में 40.45, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा में 39.20 और जैनापोरा में 37.11 प्रतिशत मतदान हुआ।

इस चरण में 5.66 लाख युवाओं सहित लगभग 23.27 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 219 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला आज इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में बंद देंगे।

प्रदेश के सात जिलों की 24 सीटों पर आज पहले चरण के मतदान में आठ सीटें जम्मू संभाग की और 16 दक्षिण कश्मीर क्षेत्र के हैं। सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केन्द्र के बाहर लंबी-लंबी कतारों में खड़े दिखाई दे रहे हैं और मतदाताओं में मतदान के लिए उत्साह देखते ही बनता है।

प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है। अभी तक कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की रिपोर्ट सामने नहीं आयी है।

केन्द्र शासित प्रदेश में दूसरे और तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान क्रमश: 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा। चुनाव परिणाम आठ अक्टूबर को आयेंगे। चुनाव प्रक्रिया 10 अक्टूबर तक संपन्न होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *