एफएंडओ सेंगमेंट में 45 नए शेयर शामिल, सेबी द्वारा तय प्रकिया के तहत हुआ चयन
- एलआईसी, अडाणी ग्रीन समेत सभी 45 शेयरों में 29 से होगी ट्रेडिंग
नई दिल्ली। फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग सेगमेंट में 45 नए शेयरों को एनएसई की हरी झंडी के बाद एंट्री मिल गई है। ये शेयर इसी महीने 29 तारीख से फ्यूचर एंड ऑप्शंस कांट्रैक्ट्स के तहत ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) की तरफ से 30 अगस्त को जारी सर्कुलर के तहत निर्धारित की गई चयन प्रक्रिया के आधार पर इन 45 कंपनियों के शेयरों को फ्यूचर एंड ऑप्शंस कांट्रैक्ट्स के तहत ट्रेडिंग के लिए चुना है।
फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग सेगमेंट फिलहाल 190 शेयरों में ट्रेडिंग होती है। इनमें एक या दो कंपनी के शेयर यदा-कदा अंदर या बाहर होते रहते हैं। पहली बार इस सेगमेंट में कुल संख्या का लगभग 25 प्रतिशत यानी 45 नए शेयरों को एक साथ जोड़ा गया है। जानकारों के मुताबिक किसी भी शेयर के फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग सेगमेंट में आने से उसकी पार्टिसिपेशन बढ़ जाती है। खासकर, संस्थागत निवेशक किसी खास शेयर में कॉल ले सकते हैं। निवेशकों के लिए अच्छी बात ये है कि फ्यूचर एंड ऑप्शन की ट्रेडिंग आसान होती है। इसके साथ ही इसको हेज भी किया जा सकता है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग सेगमेंट में लाए जाने वाले शेयरों में अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड, एंजेल वन लिमिटेड, एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड, अडाणी टोटल गैस लिमिटेड, बैंक ऑफ इंडिया, बीएसई लिमिटेड, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड, सीईएससी लिमिटेड, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड, सायंट लिमिटेड, डेल्हीवरी लिमिटेड, एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड, एचएफसीएल लिमिटेड, हुडको, इंडियन बैंक, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, जिंदल स्टील लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड, कल्याण ज्वेलर्स इंडिया लिमिटेड, केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड, केपीआईटी टेक्नोलॉजी लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम, माइक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड, एनसीसी लिमिटेड, एनएचपीसी लिमिटेड, नायका एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड, ऑयल इंडिया लिमिटेड, वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड, पीबी फिनटेक लिमिटेड, पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, एसजेवीएन लिमिटेड, सोना बीएलडब्लू प्रेसीजन प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टाटा एलेक्सी लिमिटेड, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, वरुण बेवरेजेज लिमिटेड, येस बैंक लिमिटेड और जोमैटो लिमिटेड जैसी कंपनियां के शेयर शामिल हैं।