देशभर में धूमधाम से मनाया गुरुनानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व
नयी दिल्ली,15 नवंबर : सिख समाज के पहले गुरु गुरुनानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व शुक्रवार को राजधानी दिल्ली सहित देशभर में पारंपरिक हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित देश के अन्य गणमान्य नेताओं ने लोगों को गुरुनानक देव की जयंती की बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर ट्वीट किया, “ गुरुनानक जयंती की सभी को हार्दिक बधाई। गुरुनानक देव जी की शिक्षा हमें करुणा, दया और विनम्रता की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें। यह शिक्षाएं हमें समाज की सेवा करने और अपने ग्रह को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करें।”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरु नानक देव के 555वें प्रकटोत्सव पर्व पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा,“ महान संत परंपरा के संवाहक, सिख पंथ के संस्थापक, प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।”
इस अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने अमृतसर में सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका और गुरु साहिब के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। गुरुपर्व के अवसर पर सचखंड श्री हरमंदिर साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब और गुरुद्वारा बाबा अटल राय साहिब को अलौकिक रोशनी से सजाया गया था और अन्य गुरुद्वारों में भी रोशनी की गयी। इस बीच शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हॉल में श्री अखंडपाठ साहिब का समापन किया। सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के सेवादार रागी भाई हरविंदर सिंह की टीम द्वारा दिव्य गुरबाणी कीर्तन किया गया।
प्रार्थना भाई बलजीत सिंह द्वारा की गई और पवित्र हुक्मनामा सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी केवल सिंह द्वारा दिया गया। उन्होंने श्री गुरु नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डाला और श्रद्धालुओं को गुरु साहिब की शिक्षाओं पर चलने के लिये प्रेरित किया।
इस मौके पर शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं को श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व की बधाई दी और कहा कि गुरु साहिब की शिक्षाएं पूरी मानवता के लिए जीवन प्रदायक हैं। गुरु साहिब ने ऊंच-नीच, जात-पात की दीवारें तोड़ कर अकाल पुरख की लड़ाई लड़ी।
युवा अकाली दल ने पंजाब भर में अपने ‘मेरी दस्तार मेरी शान’ अभियान के तहत ‘दस्तारन दा लंगर’ (मुफ्त पगड़ी बांधने वाले शिविर) का आयोजन करके श्री गुरु नानक देव जी का शुभ प्रकाश पर्व मनाया।
राजधानी दिल्ली के विभिन्न गुरुद्वारा में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारा बंगलासाहब और रकाबगंज में पहुंचे और गुरु ग्रंथ साहब को नमन किया। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुद्वारा रकाबगंज में माथा टेका। सेवादारों ने गुरुद्वारों में पूरे श्रद्धाभाव से सेवा की। इस दौरान गुरुबाणी कीर्तन भी लगातार किया जाता रहा। गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारों में विशेष तरह की सजावट की गयी ।
कश्मीर घाटी में गुरु नानक देव जी की जयंती गुरुपर्व धार्मिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। यहां सबसे बड़ा समारोह पुराने श्रीनगर के रैनावारी इलाके में गुरुद्वारा छत्ती पातशाही में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में सिख समुदाय के पुरुष, महिलाएं और बच्चे इस अवसर पर मत्था टेकने के लिए उमड़े। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर और पूरे भारत की शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए विशेष प्रार्थना की गई।जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुपर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने देश और प्रदेशवासियों को गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाशोत्सव पर हार्दिक शुभकामनायें दीं। श्री दत्तात्रेय ने प्रथम सिख गुरु, श्री गुरु नानक देव जी की अनमोल शिक्षाओं का अनुसरण करने का आह्वान किया। श्री गुरु नानक देव जी ने जिस मानव जाति का पाठ हमें सिखाया उसी पर चलते हुए हमें मानवता और राष्ट्र की सेवा में निरंतर चलते रहना चाहिये।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेका और सिख संगत को गुरु नानक जयंती की बधाईयां दी। मुख्यमंत्री का सिख समुदाय की ओर से सरोपा पहनाकर पुष्पहार से स्वागत किया गया।
डॉ.यादव ने कहा कि समाज में भाईचारे और सबकी चिन्ता करने वाले, सबको एक साथ लेकर चलने वाले और लोगों में समानता का भाव जगाने वाले गुरु नानक जी का जब हम स्मरण करते हैं तो मन प्रफुल्लित हो उठता है। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण मानवता के लिए समरसता एवं विश्व बंधुत्व का मार्ग प्रशस्त करने वाली उनकी शिक्षा और संदेश युगों-युगों तक हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। डॉ. यादव ने गुरुग्रंथ दरबार से बाहर निकल कर गुरुद्वारा परिसर स्थित निशान साहिब को नमन किया। निशान साहिब ध्वज स्तंभ पर फूल माला अर्पित कर मत्था टेका।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रकाश पर्व के अवसर पर श्री गुरु नानक देव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर के प्रति समर्पण और धार्मिक जीवन जीने के उनके संदेश पर जोर दिया। आलमबाग और गुरुद्वारा पटेल नगर में गुरु नानक की 555वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी विरासत और आदर्शों में निहित समाज कभी गुलाम नहीं हो सकता। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे गुरु नानक की शिक्षाएं गुरु गोविंद सिंह महाराज के नेतृत्व में एक शक्तिशाली परंपरा के रूप में विकसित हुईं, जिनका बलिदान और उनके चार साहिबजादों का बलिदान हर भारतीय को गौरवान्वित करता है।
योगी ने कहा कि पिछले चार वर्षों से 26 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों की वीरता का सम्मान करते हुए वीर बल दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है, जिसकी परंपरा प्रधानमंत्री ने पूरे देश में घोषित की है। उन्होंने कहा कि यह उत्सव आज के युवाओं को अपनी विरासत और आध्यात्मिक मूल्यों से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा।