रूस में आग दुर्घटना में 60 इमारतें जलीं
Insight Online News
मास्को, 16 अगस्त : रूस के दक्षिणी रोस्तोव क्षेत्र में जंगल की आग में सात आवासीय घरों सहित 60 इमारतें जल कर खाक हो गईं। राहत की बात यह है कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है।
स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
रूसी समाचार एजेंसी ‘तास’ की एक रिपोर्ट में रूस के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय के हवाले से बताया गया कि रोस्तोव क्षेत्र के उत्तरपूर्वी हिस्से में उस्त-दोनेत्स्क वन क्षेत्र में सोमवार को शुरू हुई जंगल की आग मंगलवार सुबह 136 हेक्टेयर में फैल गई, जिससे तीन गांव प्रभावित हुए।
रिपोर्ट के अनुसार, आग से प्रभावित हुए गांव के निवासियों को पहले ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया। आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने आग बुझाने के लिए दो विमान, एक हेलीकॉप्टर, 300 से अधिक दमकल तैनात किए हैं।
श्रद्धा,आशा, वार्ता