नेपाल में 157 किलो गांजा के साथ 4 भारतीय समेत 7 गिरफ्तार
- गिरफ्तार में तीन पूर्वी चंपारण जिले के है रहने वाले
पूर्वी चंपारण। भारत से सटे नेपाल के बारा जिला पुलिस ने 157 किलो गांजा के साथ चार भारतीय समेत सात लोगों गिरफ्तार किया है।
उक्त गांजा को पिकअप वैन और स्कार्पियो से भारत में लाया जा रहा था। जिसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद नेपाल पुलिस ने बरामद कर लिया है।मंगलवार को इसकी जानकारी देते बारा जिला के एसपी होविंद्र बोगटी ने बताया कि गांजा की तस्करी की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने जीतपुर सिमरा वार्ड 22 स्थित अमलेखंज जंगल के समीप कुल 157 किलो गांजा बरामद किया गया।
साथ ही स्कॉर्पियो चालक मकवानपुर जिला के हेटौंडा निवासी रोशन नेगी,भीमफेदी निवासी मुकेश लामा,नेपाल के बारा जिला के जीतपुर सिमरा उपमहानगरपालिका-वार्ड 22 निवासी बुद्ध पाखिन व भारत के यूपी राज्य के बहराईच निवासी अली अहमद भाट,पूर्वी चंपारण मोतिहारी के जमालुद्दीन खान, देव कुमार और जागिरदीन मियां को गिरफ्तार किया गया है।जिनसे आवश्यक पूछताछ के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत कारवाई की जा रही है।