बासुकीनाथ धाम में पांचवें सोमवारी को 70 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
दुमका, 07 अगस्त : झारखंड के दुमका जिले में अवस्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल फौजदारी बाबा बासुकीनाथ धाम में सावन महीने के पांचवीं सोमवारी को 70 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।
अधिमास होने की वजह से इस वर्ष चार जुलाई से शुरू विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 29 अगस्त तक चलेगा। पिछले तीन दिनों से रिमझिम बारिश होने से श्रद्धालु काफी राहत महसूस कर रहे हैं। इससे यहां आने वाले गेरुआ वस्त्र धारी श्रद्धालुओं की तादाद में भी हर दिन वृद्धि हो रही है।
बासुकीनाथ मेला प्रबंधन समिति के अनुसार,सोमवार को शीघ्र दर्शनम से 2.55 लाख, ,दान पेटी से 1,20,390,गोलक से 43,200 और अन्य स्रोतों से 2395 रुपये प्राप्त हुए। आज श्रावणी मेला के 35 वें दिन बासुकीनाथ प्रबंधन समिति द्वारा तैयार 10 ग्राम के चार और पांच ग्राम के एक चांदी का सिक्का की बिक्री की गयी। इसमें शीघ्र दर्शनम का कूपन लेकर जलार्पण करने वाले 850 श्रद्धालु भी शामिल हैं।