देश में कोरोना के 7,633 नए मरीज, सात की मौत
Insight Online News
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,633 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में सात संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इस दौरान 6,702 मरीज स्वस्थ हुए । अब तक कोरोना वायरस से 4,42,42,474 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.68 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 61,233 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 3.62 प्रतिशत है।
टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 749 खुराक दी गई हैं। देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 2,11,029 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.43 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।