HindiJharkhand NewsNews

जौनपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत, पांच झारखंड के

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर में गुरुवार सुबह अलग-अलग हादसों में आठ दर्शनार्थियों की मौत हो गई। जबकि हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसों का संज्ञान लिया है।

झारखंड से दर्शनार्थियों से भरी सूमो महाकुंभ प्रयागराज के बाद अयोध्या जा रही थी। बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर में सूमो को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें पांच की मौत ही गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

दूसरा हादसा भी कुछ देर बाद इसी स्थान पर हुआ। दिल्ली के दर्शनार्थियों को लेकर जा रही बस खड़ी राशन लदे ट्रक में जा घुसी। इसमें चालक और दो महिलाओं की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। एसपी डॉ. कौस्तुभ घायलों का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस दोनों हादसों की जांच कर रही है।

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद जौनपुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को अस्पताल पहुंचकर घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर बुधवार सुबह ट्रक और ‘मिनी लोडर मैक्स’ के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हुए थे। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान मनदीप (36) और युवराज (28) और अंकित (18) के रूप में हुई थी। जबकि पवन, दीपक और अमन घायल हो गए थे।

–आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *