HindiJharkhand NewsNewsPolitics

राष्ट्रीय लोक अदालत में 9003 वादों का निष्पादन, 6 करोड़ 83 लाख की वसूली

कोडरमा, 10 मई । जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

इस मौके पर प्रधान जिला जज बाल कृष्ण तिवारी ने कहा कि लोक अदालत शीघ्र, सस्ता, एवं सुलभ न्याय पाने का सशक्त माध्यम है। इसके माध्यम से जहाँ एक ओर लोगों के समय एवं पैसो की बचत होती है, वहीं लोगों को त्वरित न्याय भी मिल पाता है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के संरक्षण में जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन समारोह को कोडरमा न्यायमंडल के न्यायिक पदाधिकारियों ने ज़ूम एप और पैनल अधिवक्ता, मध्यस्थ एवं पारा लीगल वोलेनटियर सहित अन्य स्टेक होल्डर ने यू ट्यूब के लिंक के माध्यम से जुड़कर ऑनलाइन अवलोकन किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल नौ बेंचो के माध्यम से कुल 9003 वादो का निष्पादन किया गया जिसमे लंबित वादों की संख्या 1503 तथा प्री-लिटिगेशन के 7500 मामले (बैंक ऋण व अन्य) शामिल है जबकि विभिन्न विभागों से कुल 6 करोड़ 83 लाख 34 हजार 744 रुपये राजस्व की वसूली की गई।

मौके पर मुंसिफ मिथिलेश कुमार, एलडीएम निवास कुमार, स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक सियाराम यादव, वन विभाग, उत्पाद विभाग, विधुत विभाग के पदाधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के अधिकारी-कर्मचारी, न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह, आशीष कुमार सिन्हा, मनोज मिश्रा, रविन्द्र कुमार, अनील कुमार सिंह, शम्भू शरण, प्रकाश चंद्रा, दीपक कुमार, प्रियंका कुमारी, रवि कुमार, अभिमन्यु कुमार, सहित भारी संख्या में अधिवक्ता, न्यायालयकर्मी, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि और पक्षकार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *