HindiNationalNews

भारत का डेटा भारतीय डेटा सेंटर में ही रहना चाहिए: आकाश अंबानी

नयी दिल्ली। रिलायंस जियो के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने भारत का डेटा भारतीय डेटा सेंटर में ही रखने की वकालत करते हुए कहा कि देश में डेटा जनरेशन का पैमाना और स्पीड तेजी से बढ़ी है तथा एआई के साथ यह और तेजी से बढ़ेगी, इसलिए देश में एआई और मशीन लर्निंग डेटा सेंटर स्थापित करने की जरूरत है और इसके लिए भारतीय कंपनियों को सरकार की ओर से प्रोत्साहन मिलना चाहिए। साथ ही उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि डेटा सेंटर नीति 2020 के मसौदे को जल्द अपडेट करें।

श्री अंबानी ने यहां आईटीयू डबल्यूटीएसए और इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 के शुभारंभ के अवसर पर कहा, “विकसित भारत के सपने के साकार करने के लिए एआई अत्यंत महत्वपूर्ण है और जियो ने एआई के फायदे को हर भारतीय तक पहुंचाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। ठीक वैसा ही जैसा कि हमने मोबाइल ब्रॉडबैंड के साथ किया था। हम किफ़ायती कीमतों पर शक्तिशाली एआई मॉडल और सेवाएँ देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए हम एक राष्ट्रीय एआई इंफ्रास्ट्रक्चर का आधार तैयार कर रहे हैं।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विज़नरी लीडरशिप की प्रशंसा करते हुए श्री अंबानी ने कहा, “आज भारतीय मोबाइल कंपनियाँ और फलते-फूलते स्टार्ट-अप इकोसिस्टम की वजह से भारत विकसित देशों सहित दुनिया भर को एआई सॉल्युशन दे सकता है। सरकार द्वारा उद्योग और इनोवेशन को आगे बढ़ाने के कारण भारत में सबसे बड़ी डिजिटल क्रांति आई है। नए भारत में कारोबार अब पूरी तरह बदल गया है। कुल 145 करोड़ भारतीयों की ज़रूरतों और अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए सरकार और उद्योग तालमेल के साथ काम कर रहे हैं।”

इंडिया मोबाइल कांग्रेस के मंच से श्री अंबानी ने वादा किया कि भारत न केवल मोबाइल इनोवेशन में अग्रणी होगा बल्कि हम एक कनेक्टेड, इंटेलिजेंट भविष्य के लिए एआई की ताकत को अपनाएंगे। इससे रोजगार में भी वृद्धि होगी जैसा कि कंप्यूटर और इंटरनेट को अपनाने के दौर में हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *