HindiJharkhand NewsNewsPolitics

हमारे ही लोगों को हमारे सामने शत्रु बनाकार खड़ा किया जा रहा है: संगठन मंत्री

-खूंटी में आयोजित विहिप का चार दिवसीय क्षेत्रीय पूर्णकालिक वर्ग संपन्न

खूंटी, 19 अक्टूबर । स्थानीय राजस्थान भवन में आयोजित विहिप का चार दिवसीय क्षेत्रीय पूर्णकालिक वर्ग का समापन शनिवार को हो गया। उत्तर बिहार, दक्षिण बिहार एवं झारखंड के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं ने चार दिवसीय वर्ग में लिया भाग। समापन सत्र को संबोधित करते हुए पटना क्षेत्र के संगठन मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में निःस्वार्थ भाव से अपने दायित्व का निर्वहन करने की जरूरत है। जिस तरह अभी देश में हिन्दू समाज के समक्ष चुनौतियां हैं, उनसे सामना करने के लिए ही ऐसे वर्गों की आवश्यकता पड़ती है। आज हमारे ही लोगों को हमारे सामने शत्रु बनाकार खड़ा किया जा रहा है।

ऐसे षडयंत्रों का समाधान हमें योजनाबद्ध तरीके निकालना है। उन्होंने कहा अपने मान सम्मान की रक्षा के लिए हमें सर्वस्व न्यौच्छावर करने लिए सदैव तत्पर रहने की आवश्यकता है, यही सच्ची देशभक्ति है। कार्यकर्त्ताओं को सचेत करते हुए कहा कि अभी लोकतंत्र का पर्व आने वाला है राजनीतिक पार्टियां अनेक तरह के प्रलोभन देकर, जातीय मतभेद, क्षेत्रवाद आदि मुद्दों पर भटकाने की कोशिश करेंगे इन सभी समस्याओं का स्वविवेक से हम हल निकालें और राष्ट्रविरोधियों के मंसूबों पर पानी फेर दें। मौके पर महर्षि बाल्मीकि जयंती भी मनाई गई। धन्यवाद ज्ञापन विहिप के खूंटी जिलाध्यक्ष विनोद जायसवाल और संचालन जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण जायसवाल ने किया। मौके पर पटना क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र, बजरंग दल प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो, धर्मप्रसार प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, मंदिर अर्चक पुरोहित प्रमुख मनोज पांडेय, खूंटी जिला उपाध्यक्ष विकास मिश्रा, शिवराज सिंह, जिला मंत्री राजीव कुमार झा, जिला संयोजक अभिषेक कुमार, सामाजिक समरसता प्रमुख बीरेंद्र सोनी, नगर अध्यक्ष मुकेश जायसवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *