झामुमो ने स्टार प्रचारकों के लिए निर्वाचन आयोग से मांगी स्वीकृति
रांची, 21 अक्टूबर। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए झामुमो ने अपना स्टार प्रचारक तय कर लिया है। इनमें पार्टी के मुख्य स्टार प्रचारक केंद्रीय अध्यक्ष और सांसद शिबू सोरेन सहित कुल 33 नेता शामिल किये गये हैं।
शिबू सोरेन झारखंड के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार अभियान को नेतृत्व प्रदान करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, स्टीफन मरांडी, मिथिलेश कुमार ठाकुर, बैजनाथ राम, मथुरा प्रसाद महतो, सुदिव्य कुमार सोनू, बेबी महतो, सुखराम उरांव जैसे लीडर्स भी शामिल किए गए हैं। सांसद विजय हांसदा, जोबा मांझी, महुआ माजी के अलावा पार्टी नेता अभिषेक पिंटु, राजू गिरी, सुनील श्रीवास्तव, प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य समेत अन्य का नाम भी सूची में शामिल किया गया है। पार्टी महासचिव विनोद पांडेय ने भारत निर्वाचन आयोग की इसकी सूचना देते स्टार प्रचारक लिस्ट पर स्वीकृति प्रदान करने तथा इनके द्वारा उपयोग में लायी जाने वाली गाड़ियों का झारखंड के अंदर परिचालन की अनुमति के लिए पास निर्गत करने की भी अपील की है।