HindiInternationalNationalNewsPolitics

भारत बगैर शर्त पड़ोसियों की आर्थिक मदद दी है: सीतारमण

वाशिंगटन 23 अक्टूबर : केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को यहां कहा कि संकट के समय में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा पड़ोस के कुछ देशों तक पहुंचने से बहुत पहले ही भारत ने बिना किसी शर्त के आर्थिक मदद दे दी है।
श्रीमती सीतारमण ने यहां विश्व बैंक और आईएमएफ की वार्षिक बैठक के इतर सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट द्वारा आयोजित ‘ब्रेटन वुड्स इंस्टीट्यूशंस एट 80: प्रायोरिटीज फॉर द नेक्स्ट डिकेड’ पर चर्चा में भाग लिया और कहा “ हमने कई अफ्रीकी देशों को उनके संस्थानों, पुलों, रेलवे स्टेशनों, बंदरगाहों और सचिवालयों के निर्माण के लिए अत्यधिक रियायती दरों पर ‘ऋण सहायता’ प्रदान की है। हम ऐसा करना जारी रखेंगे क्योंकि हमें लगता है कि वैश्विक दक्षिण हमारे साथ है, हम उनके साथ रहना चाहते हैं और उनकी मदद करना चाहते हैं।”
वित्त मंत्री ने कहा कि स्वामित्व केवल दी गई धनराशि से ही नहीं आता है। यह तब भी आ सकता है जब निर्णय परामर्श से लिए जाएं, जब निर्णय पारदर्शी हो सकें, जब निर्णय प्राप्तकर्ता को लाभ पहुंचाने के लिए लिए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *