HindiJharkhand NewsNewsPolitics

 विधवा पेंशन से लेकर छात्र योजनाओं तक हेमंत सरकार ने सबको धोखा दिया:  बाबूलाल मरांडी

बोकारो, 25 अक्टूबर । बोकारो में शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की हेमंत सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जेएमएम, कांग्रेस की सरकार ने झारखंड की जनता से पांच सालों तक छल किया है। साथ ही 2019 में किए हेमंत सोरेन के वादों पर भी सरकार को घेरा है।

मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि गरीबों को साल में 7200 रुपये देंगेष महिलाओं को चूल्हा खर्चा के लिए 2 हजार रुपये प्रतिमाह देंगे। बच्चियों को कहा था कि शादी के लिए उन्हें सोने का सिक्का देंगे। विधवाओं को भी 2500 रुपये पेंशन देने का झूठा वादा किया। युवाओं को पांच लाख नौकरी देने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि पांच लाख नौकरी तो छोड़ दीजिए, बल्कि पांच साल में जितनी परीक्षाएं हुई सभी में पेपर लीक हुए। साथ ही कहा कि पूरे पांच सालों तक जनता को सरकार ने ठगा भी और लूटा भी। मरांडी ने कहा कि चुनाव नजदीक आया तो महिलाओं को मंईयां योजना के नाम पर 1000 रुपये देना शुरू कर दी।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनकल्याण की योजनाएं आम लोगों तक पहुंच रही है। भाजपा ने गरीबों को पक्का मकान दिलाया। आयुष्मान योजना के तहत बीमार अस्तपताल में पांच लाख तक का इलाज करा सकता है। महिलाओं को गैस कनेक्शन, हर घर सौचालय और किसानों के खाते सहायता राशि दी जा रही है। देश के 80 करोड़ गरीबों को प्रति व्यक्ति पांच किलो राशन मिल दिया जा रहा है। झारखंड में भी दाे करोड़ लोगों को इसका लाभ मिल रहा है।

मरांडी ने कहा कि झारखंड में यदि भाजपा की सरकार बनेगी तो महिला सशक्तिकरण के लिए प्रत्येक माह के 11 तारीख को महिलाओं खाते में 2100 रुपये गोगो दीदी योजना के तहत डाले जाएंगे। साथ ही कहा कि 500 रुपये में गैस सिलेंडर और पर्व त्योहार के लिए साल में 2 गैस सिलेंडर मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा बी.ए और एम.एम पास कर रोजगार के लिए भटकते हैं उन युवाओं को 2 साल तक 2000 प्रति माह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, ताकि वह अपनी पढ़ाई जारी रख सकें और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। झारखंड मे भाजपा की सरकार बनेगी तो पांच साल में 21 लाख पक्का मकान गरीबों को उपलब्ध कराई जाएगी।

मरांडी ने कहा कि भाजपा मकान बनाने के लिए गरीबों को बालू मुफ्त में उपलब्ध कराएगी। भाजपा सरकार बनते ही झारखंड में दाे लाख 87 हजार पदों को भरा जाएगा। साथ ही उसका एक कैलेंडर भी जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि 2025 के 15 नवंबर तक दाे लाख 87 हजार में से एक लाख रिक्त पदों को भरा जाएगा। पांच साल में गैर सरकारी क्षेत्रों में भी युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भाजपा काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *