मणिपुर में हथियारों के साथ आठ यूएनएलएफ (पी) उग्रवादी गिरफ्तार
इंफाल। पुलिस ने मणिपुर के थौबल जिले से प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ मणिपुर (पंबेई) के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से हथियार और विस्फोटक जब्त किया गया।
पुलिस ने आज बताया कि थौबल जिले में लोगों को धमकाने और भूमि सीमांकन प्रक्रिया को बाधित करने के आरोप में यूएनएलएफ (पी) के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से तीन एके 47 राइफल, दो एके 56 राइफल, एक एम-16 राइफल, एक 9 एमएम पिस्तौल, 147 एके 47 कारतूस, 20 एम-16 कारतूस, 25 पीस 9 एमएम कारतूस, सोलह मोबाइल हैंडसेट और एक एसयूवी जब्त की गई।
इसी बीच, एक अन्य घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह राजभवन से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित जीपी महिला कॉलेज के गेट पर एक हथगोला मिला। इस बरामदगी से राहगीरों में दहशत फैल गई। ग्रेनेड की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी। सुरक्षा बलों द्वारा व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।