ट्रंप का ध्यान अपनी शिकायतों, खुद पर, और देश को बांटने पर है : कमला हैरिस
वाशिंगटन। अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क में अपनी रैली में दिखाया कि उनका ध्यान “अपनी शिकायतों पर, खुद पर और हमारे देश को विभाजित करने पर केंद्रित है।”
हैरिस ने यह भी कहा कि मंगलवार को अपने अंतिम भाषण में वह दिखाएंगी कि उन दोनों में कितना बड़ा अंतर है।
अमेरिका में 2024 का राष्ट्रपति चुनाव नजदीक है, जो 5 नवंबर को होगा। दोनों उम्मीदवार अपना अंतिम भाषण देने के बाद भी प्रचार करते रहेंगे, लेकिन अब वे अपने मुख्य मुद्दों को समेटने की कोशिश करेंगे। सोमवार तक 44 मिलियन लोग मतदान कर चुके थे।
हैरिस अपना अंतिम भाषण यूएस कैपिटल ग्राउंड में ‘द एलिप्स’ पर देंगी, जहां ट्रंप ने 6 जनवरी 2020 को रैली की थी। जिसके बाद उनके समर्थकों ने संयुक्त बैठक में जो बाइडेन को 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के विजेता और अगले राष्ट्रपति के रूप में प्रमाणित करने से रोकने के लिए अमेरिकी कांग्रेस तक मार्च किया था। इसी घटना के चलते ट्रंप पर संघीय आरोप लगाए गए हैं।
अभी तक के सर्वेक्षण में दोनों के बीच करीबी मुकाबला है। एक सर्वेक्षण में हैरिस 48.0 प्रतिशत और ट्रंप 46.7 प्रतिशत पर हैं, जबकि दूसरे सर्वेक्षण में ट्रंप 48.6 प्रतिशत और हैरिस 48.4 प्रतिशत पर हैं।
हालांकि, इस मुकाबले का नतीजा मुख्य रूप से सात राज्यों – विस्कॉन्सिन, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया, नवादा, और एरिजोना – में वोटों से तय होगा।
सोमवार को हैरिस ने न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध मैडिसन स्क्वायर गार्डन में ट्रंप की रैली पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि ट्रंप की यह रैली मेरे अभियान के दौरान कही गई बातों को सच साबित करती है। वह केवल अपनी शिकायतों, खुद पर, और देश को बांटने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।”
हैरिस ने आगे कहा, “ट्रंप वही कर रहे हैं जो हमेशा से करते आए हैं। उनका लक्ष्य लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करना और नफरत फैलाना है। यही वजह है कि लोग अब उनसे थक चुके हैं। कई लोग जिन्होंने पहले ट्रंप को समर्थन दिया था, अब मेरा समर्थन कर रहे हैं। लोग अब नई शुरुआत करना चाहते हैं, वे पुरानी बातों से ऊब चुके हैं।”
–आईएएनएस