NewsHindiJharkhand NewsPolitics

रांची जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र से कुल 93 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

रांची, 30 अक्टूबर । जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि रांची जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र से कुल 93 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इनमें तमाड़ से 18, रांची से 18, हटिया से 27, कांके से 13 और मांडर से 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

रंजन बुधवार को निर्वाची पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।

उन्होंने बताया कि जिस विधानसभा क्षेत्र में अभ्यर्थियों की संख्या 15 से अधिक है वहां दो बैलट यूनिट प्रति मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। साथ ही सभी अभ्यर्थियों को व्यय तथा अन्य निर्वाचन संबंधित जानकारी समर्पित कोषांग के जरिये उपलब्ध करा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में प्रयोग किए जाने वाले ईवीएम/वीवीपैट, मतदान कर्मियों को दिए जाने वाली सामग्री तथा नियुक्ति पत्र वाहन एवं अन्य संबंधित सामग्रियों का डिस्पैच बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम एवं मोरहाबादी मैदान, रांची से किया जाएगा।

रंजन ने बताया कि सभी मतदान दल अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्र-क्लस्टर पर मतदान दिवस से एक दिन पूर्व पहुंच जाएंगे। मतदान के बाद कुल 2080 मतदान केंद्रों के पोल्ड ईवीएम कृषि उत्पादन बाजार समिति, पंडरा स्थित बज्र गृह में रखा जाएगा। साथ ही उसमें से 27 मतदान केंद्रों के पोल्ड ईवीएम को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अगले दिन पूर्वाह्न तक ब्रज गृह में रखा जाएगा। सभी निर्वाची पदाधिकारी के जरिये अपने विधानसभा क्षेत्र से अभ्यर्थियों और उन्हें आवंटित चुनाव चिन्ह के संबंध में भी जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *