HindiJharkhand NewsNewsPolitics

आदिवासी आईपीएस को लगातार किया जा रहा परेशानः मुख्यमंत्री 

रांची, 30 अक्टूबर । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग के निर्देश को लेकर अपनी बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में रखी है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट में आईएएस मंजूनाथ भजंत्री की ओर इशारा करते हुए कहा है कि एक दलित आईएएस अफ़सर को हटाया गया। उन्हें लगातार परेशान किया गया।

सोरेन ने देवघर एसपी की ओर इशारा करते हुए लिखा है कि अब आदिवासी आईपीएस अफसर को लगातार परेशान किया जा रहा है। आखिर क्यों दलितों-आदिवासियों से भाजपा को इतनी परेशानी है? उन्होंने लिखा है कि चुनाव आयोग ने देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को हटाने का निर्देश दिया है। आयोग के अनुसार चुनाव के दौरान उन अफसरों को महत्वपूर्ण पद नहीं दिया जा सकता, जिन पर चुनावी कार्यों में अनियमितता बरतने, पक्षपात या गड़बड़ी का आरोप हो। अब गृह विभाग तीन आईपीएस का नाम चुनाव आयोग को भेजेगा। इसमें से किसी एक को देवघर एसपी के पद पर पदस्थापित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *