HindiNationalNewsPolitics

पुलवामा में हिजबुल आतंकवादी का कट्टर सहयोगी गिरफ्तार

श्रीनगर, 03 नवंबर : सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के एक कट्टर आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किया है।

पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा,“शनिवार को पुलिस थाना पुलवामा में धारा 4/5 विस्फोटक अधिनियम और यूएपी अधिनियम की धारा 18,39 के तहत एफआईआर संख्या 224/2024 की जांच के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना (55 राजस्थान राइफल) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ182 बटालियन) की एक संयुक्त टीम ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक कट्टर आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान डेंजरपोरा पुलवामा से सजाद अहमद के रूप में हुई।”

पुलिस ने कहा,“गिरफ्तार आतंकवादी सहयोगी सजाद ने अपनी दुकान के अंदर उस स्थान का खुलासा किया, जहां उसने हथियार और गोला-बारूद रखा था।” इसके बाद, बलों की संयुक्त टीम ने उक्त स्थान पर छापा मारा, जहां उन्होंने एक पिस्तौल, 12 गोलियों के साथ एक मैगजीन और दो ग्रेनेड सहित छिपे हुए हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किए एवं जब्त किए।

गौरतलब है कि गत 29 अक्टूबर को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी सहयोगी दानिश बशीर अहंगर को पहले ही मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने कहा कि उसके खुलासे के आधार पर आगे की गिरफ्तारियां और बाद में जब्ती की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *